लखनऊ :आशियाना पुलिस और डीसीपी पूर्वी क्राइम की संयुक्त टीम ने नशीला पदार्थ पिलाने के बाद एक युवक का अश्लील वीडियो बनाने और उसके बाद उगाही मांगने की आरोपी दो युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि साजिश के तहत तीनों ने युवक का अश्लील वीडियो बनाया और सोशल मीडिया वायरल करने की धमकी देकर की बार में काफी रुपये वसूल चुके थे. इसके बावजूद आरोपी फिर से रुपये देने का दबाव बना रहे है. भुक्तभोगी की शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इंस्पेक्टर आशियाना अनिल कुमार पांडे ने बताया कि एक युवक को एक युवती ने साजिश व षड़यंत्र के तहत अपने घर बुलाया था. जहां पहले से दूसरी युवती मौजूद था. तीनों ने मिलकर पहले उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. इसके बाद युवक नशे में हो गया और इसी दौरान युवती का परिचित युवक आ गया. जिसे वह नहीं पहचानता था. तीनों ने एक योजना के तहत अपने फोन में उसकी अश्लील वीडियो बना लिया और वीडियो के माध्यम से तीनों ने पहले 30 लाख रुपयों की मांग की और न देने पर वीडियो सोशल मीडिया व परिवारवालों को भेजने व फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी.