लखनऊः घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय पर गंभीर आरोप लगाने वाली युवती और उसके साथी ने आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को धमकाया है. यह जानकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने पत्र जारी कर दी है. युवती द्वारा धमकाया जाने के मामले में अमिताभ ठाकुर ने ACS होम अवनीश अवस्थी और डीजीपी हितेष चंद अवस्थी को पत्र लिखकर भी जानकारी दी है. साथ ही कार्रवाई की मांग की है.
अमिताभ का आरोप युवती और सहयोगी ने किया फोन
सांसद अतुल राय पर आरोप लगाने वाली युवती और उसके सहयोगी द्वारा अमिताभ ठाकुर को फोन कर धमकाया गया. जिसके बाद अमिताभ ठाकुर ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखकर अतुल राय को फसाने वाली युवती, उसके सहयोगी सत्यम राय के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.