लखनऊःराजधानी में लगातार खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद भी खुदकुशी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. ताजा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी नगर थर्ड का है, जहां पारिवारिक कलह की वजह से 18 साल की युवती ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.
बताया जा रहा है कि युवती की शादी फिक्स हो गई थी और पैसों की कमी थी. पैसे की कमी के कारण परिवार में कलह का माहौल बना हुआ था. इसके चलते युवती ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. मृतका के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.