उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः आर्थिक तंगी और घरेलू कलह ने ली युवती की जान - अलीगंज न्यूज

राजधानी के अलीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवती की शादी तय हो गई थी और घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसको लेकर घर में आए दिन कलह होती थी.

Eetv bharat
फांसी

By

Published : Aug 23, 2020, 7:22 PM IST

लखनऊःराजधानी में लगातार खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद भी खुदकुशी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. ताजा मामला अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणी नगर थर्ड का है, जहां पारिवारिक कलह की वजह से 18 साल की युवती ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली.

बताया जा रहा है कि युवती की शादी फिक्स हो गई थी और पैसों की कमी थी. पैसे की कमी के कारण परिवार में कलह का माहौल बना हुआ था. इसके चलते युवती ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. मृतका के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर अलीगंज फरीद अहमद ने बताया कि दोपहर में पुलिस को सूचना मिली थी कि त्रिवेणी नगर थर्ड में एक युवती ने फांसी लगा ली है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

आसपास के लोगों से पता चला है कि मृतका की शादी फिक्स हो गई थी और परिवार में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कलह होती थी. उम्मीद जताई जा रही है कि इसी की वजह से युवती ने खुदकुशी कर ली. बाकी सभी पहलुओं की पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details