उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप पर घटतौली: युवक ने की शिकायत तो मैनेजर ने ऐसी की अभद्रता

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल पंप पर घटतौली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. ताजा मामले में युवक ने आरोप लगाया कि इंडियन ऑइल की कीर्तिश फ्यूल्स पर उसे कम तेल दिया गया और जब उसने इसकी शिकायत पंप के मैनेजर से की तो वे अभद्रता पर उतर आए.

पीड़ित.
पीड़ित.

By

Published : Mar 14, 2021, 12:21 PM IST

लखनऊ:उपभोक्ता एक तरफ तो महंगाई की मार झेल रहे हैं. वहीं, पेट्रोल पंपों पर हो रही घटतौली कमर तोड़ रही है. इसी तरह के एक मामले में मलिहाबाद क्षेत्र के फिलिंग स्टेशन पर गाड़ी में तेल भरवाने गये युवक ने आरोप लगाया कि उसे पेट्रोल पंप कम तेल दिया गया. जहां शिकायत करने पर कर्मचारी अभद्रता पर आमादा हो गए.

कीर्तिश फ्यूल्स पर कम पेट्रोल मिलने की हुई शिकायत
आरोप है कि रविवार की सुबह सर्वजीत मौर्य नाम का युवक इंडियन ऑइल की कीर्तिश फ्यूल्स पर पेट्रोल भरवाने गया था. इस दौरान घटतौली की शिकायत मैनेजर से की. पीड़ित के अनुसार गाड़ी में पहले से 200 रुपए का पेट्रोल था और 10 लीटर भरवाने पर गाड़ी की पूरी टंकी खाली कराने पर 7 लीटर ही तेल निकलने का मतलब है कि 3 लीटर पेट्रोल की चोरी हुई है. तब उपभोक्ता ने फिलिंग स्टेशन की मालिक से शिकायत की, लेकिन कई घण्टों बाद मौके पर पहुंच कर मालिक ने भी इस बात को सिरे से नकार दिया और कहा कि बाकी तेल गाड़ी में रह गया.

क्षेत्र में इस बात को लेकर काफी रोष व्याप्त है कि आखिर इन घटतौलियों पर सरकार क्यों कार्रवाई नहीं करती है. अब उपभोक्ता दर-दर शिकायत लिए घूम रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. यह बात अलग है कि भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस के सर्टिफाइड अकॉउंट पर शिकायत दर्ज हो गई है.

इसे भी पढ़ें-एंटीलिया मामला : 12 घंटे की पूछताछ के बाद वाजे गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details