लखनऊः शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने गोरखपुर बढ़नी खंड का विंडो टेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यालय गोरखपुर से आए मुख्य निर्माण इंजीनियर कैलाश नारायण और लखनऊ मंडल के कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर बढ़नी खंड के मध्य स्टेशन भवन, समपार फाटकोंं, पुलों, स्टेशन यार्ड इत्यादि का निरीक्षण किया.
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश - पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक
लखनऊ में शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने गोरखपुर बढ़नी खंड का विंडो टेलिंग निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गोरखपुर बढ़नी खंड के मध्य स्टेशन भवन, समपार फाटकोंं, पुलों, स्टेशन यार्ड इत्यादि का निरीक्षण किया.
महाप्रबंधक ने दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने बढ़नी स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, यात्री विश्रामालय, स्टेशन प्लेटफार्म, प्लेटफार्म शेड्स, स्टेशन परिसर, पैदल ऊपरी पुल, पेयजल और जल निकासी स्टेशन की साफ-सफाई तथा रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने बढ़नी स्टेशन के पास multi-functional कॉम्प्लेक्स का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारियों को साफ सफाई, विपणन गतिविधियां बढ़ाने और यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए.
मौके पर मौजूद रहे अधिकारी
इसके साथ ही महाप्रबंधक ने बढ़नी स्टेशन पर हो रहे विकास कार्योंं, निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन, कोचिंग कॉम्प्लेक्स और पिटलाइन का भी निरीक्षण किया. साथ ही निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंंबर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/सामान्य धनंजय मिश्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/ समन्वय सुमित वत्स मौके पर मौजूद रहे.