उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिकरु कांडः लखनऊ में कुख्यात अपराधी विकास दुबे का मकान सील - लखनऊ में कृष्णा नगर पुलिस

लखनऊ में कृष्णा नगर पुलिस ने गैंगेस्टर विकास दुबे के मकान को सील किया है. विकास दुबे की पत्नी 90 दिनों में कानपुर न्यायालय में उपस्थित हो अपना स्पष्टीकरण पेश कर सकती हैं.

ETV BHARAT
विकास दूबे का मकान सीज

By

Published : Jul 21, 2022, 7:55 PM IST

लखनऊ:बिकरु कांड के मास्टर माइंड मृतकविकास दुबे और उसके साथियों की संपत्ति पर धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी कड़ी में कृष्णा नगर पुलिस ने गुरुवार को इंद्रलोक कॉलोनी में स्थित गैंगेस्टर विकास दुबे के मकान को सील किया है. पुलिस प्रसासन इस कार्रवाई से पहले विधिक रूप से डुगडुग्गी बजवाकर और माइक द्वारा घोषणा की गई. पुलिस ने प्रशासन ने जिस मकान को सील किया है, वह अपराधिक कमाई से बनाया गया था.

यह भी पढ़ें-यूपी: घूस लेने में राजस्व विभाग अव्वल, पुलिस डिपार्टमेंट दूसरे पायदान पर

बता दें कि मृतक की पत्नी ऋचा दुबे 90 दिनों की अवधि में कानपुर न्यायालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण पेश कर सकती हैं. वहीं, इस अवधि में उपस्थित न होने पर मकान के कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि जिलाधिकारी कानपुर नगर के निर्देश पर बिकरू कांड का मुख्य आरोपी और गैंगेस्टर मृतक विकास दुबे का इंद्रलोक कॉलोनी में स्थित मकान को सील किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details