लखनऊ:यूपी में पशुपालन घोटाले के मामले में लखनऊ पुलिस मुख्य आरोपी आशीष राय, रिटायर्ड आईपीएस अरविंद सेन समेत 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी में है. इस पूरे घोटाले की एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव जांच कर रही थीं. जांच पूरी होने के बाद अब हजरतगंज पुलिस अरविंद सेन समेत 17 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है. एसीपी हजरतगंज के मुताबिक उन्होंने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए कागजी तैयारी पूरी कर ली है और जल्द ही सभी आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर के व्यापारी मंजीत भाटिया से साल 2018 में पशुपालन विभाग में 214 करोड़ का टेंडर दिलाने के लिए 9 करोड़ से ऊपर की ठगी की गई थी. जिस पर पीड़ित ने हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में मुख्य रूप से आशीष राय, अनिल राय, रूपक राय, अरुण राय व तत्कालीन आईपीएस अरविंद सेन, सिपाही दिलबहार यादव, सहायक समीक्षा अधिकारी उमेश मिश्रा, होमगार्ड रघुवीर यादव, विजय कुमार, मोंटी गुर्जर व संतोष सिंह समेत 17 आरोपी बनाए गए थे.
इसे भी पढ़ें - 12 किलो चांदी के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे लगी जीआरपी को भनक
इस मामले में योगी सरकार ने तत्कालीन आईपीएस अरविंद सेन समेत अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया था. वहीं, फर्जीवाड़े की जांच एसीपी गोमतीनगर को सौंपी गई थी. एसीपी गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने इस मामले में विवेचना कर चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी. वहीं एक अन्य आईपीएस अधिकारी दिनेश चंद्र दुबे को फर्जीवाड़े में शामिल होना नहीं बताया गया था. हालांकि, अरविंद सेन व दिनेश चंद्र दुबे को एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर ही सस्पेंड किया गया था.