लखनऊ:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश की योगी सरकार हर जिले में एक गांधी उपवन तैयार करने जा रही है. सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार गांधी उपवन के साथ ही गांव स्तर पर पंचवटी भी स्थापित कर रही है.
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर हर जिले में बनेगा गांधी उपवन: वन मंत्री
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेश की योगी सरकार हर जिले में एक गांधी उपवन तैयार करने जा रही है. प्रदेश को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने यह अभियान चलाया है, जिसमें एक दिन में 22 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे.
दारा सिंह चौहान ने की ईटीवी भारत से खास बातचीत
- प्रशासन ने पूरे प्रदेश में एक दिन में 22 करोड़ पौधों को रोपने का फैसला लिया है.
- इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के जयति खेड़ा गांव में करेंगे.
- महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर प्रदेश को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ये अभियान चलाया जा रहा है.
- हर जिले में गांधी उपवन तैयार किया जाएगा. इसकी शुरुआत भी 9 अगस्त को की जा रही है.
सरकार ने इस आयोजन को वृक्षारोपण महाकुंभ का नाम दिया है, जिस तरह प्रयागराज में कुंभ का सफल आयोजन कर सरकार ने लोगों के श्रद्धा भाव को नमन किया है, उसी तरह हरी भरी वसुंधरा के लिए शुक्रवार को प्रयागराज में ही वृक्षारोपण महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन में 40 से 50 हजार लोगों को पौधों का वितरण करेंगे, जो दुनिया में एक रिकॉर्ड होगा.
-दारा सिंह चौहान, मंत्री, वन एवं पर्यावरण