लखनऊ :जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेशी डेलीगेट्स का आगमन शुरू हो गया है. जी-20 सम्मेलन का आगाज सोमवार से होगा. इसमें भाग लेने के लिए विदेशों से आने वाले डेलीगेट्स का लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन शुरू हो गया है. इसके लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. विदेशी डेलीगेट्स के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा प्रदेश के विभिन्न नृत्य कार्यक्रम भी पेश किए जा रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न देशों के झंडे भी विदेशी डेलीगेट्स का स्वागत करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट परिसर में लगाए गए हैं.
G20 Summit in Lucknow : विदेशी डेलिगेट्स का लखनऊ आगमन शुरू, एयरपोर्ट पर चाक चौबंद इंतजाम
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए लखनऊ में बड़ी संख्या में निवेशक आए हुए हैं. जिस वजह से पूरे लखनऊ को जी-20 के रंग में रंगा गया है. राजधानी के 1090 चौराहे के पास में 20 देशों के झंडों को लगाया गया है. जी-20 सम्मेलन का आगाज सोमवार से होना है. ऐसे में रविवार से ही विभिन्न देशों के मेहमानों का आना शुरू हो गया है.
c
शहर के प्रमुख चैराहों पर जी-20 का लोगो लगाया गया है. जी-20 के लोगो में लाइटिंग का भी प्रबन्ध किया गया है. जिससे विदेशों से आए डेलीगेशन को जी-20 का लोगो आकृषित कर सके. साथ ही सभी देशों के झंडों को भी एयरपोर्ट परिसर में लगाया गया है. एयरपोर्ट परिसर के बाहर उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं.
Last Updated : Feb 12, 2023, 6:40 PM IST