उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

G20 Summit in Lucknow : विदेशी डेलिगेट्स का लखनऊ आगमन शुरू, एयरपोर्ट पर चाक चौबंद इंतजाम

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए लखनऊ में बड़ी संख्या में निवेशक आए हुए हैं. जिस वजह से पूरे लखनऊ को जी-20 के रंग में रंगा गया है. राजधानी के 1090 चौराहे के पास में 20 देशों के झंडों को लगाया गया है. जी-20 सम्मेलन का आगाज सोमवार से होना है. ऐसे में रविवार से ही विभिन्न देशों के मेहमानों का आना शुरू हो गया है.

c
c

By

Published : Feb 12, 2023, 6:20 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 6:40 PM IST

देखें पूरी खबर.

लखनऊ :जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेशी डेलीगेट्स का आगमन शुरू हो गया है. जी-20 सम्मेलन का आगाज सोमवार से होगा. इसमें भाग लेने के लिए विदेशों से आने वाले डेलीगेट्स का लखनऊ एयरपोर्ट पर आगमन शुरू हो गया है. इसके लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. विदेशी डेलीगेट्स के स्वागत के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा प्रदेश के विभिन्न नृत्य कार्यक्रम भी पेश किए जा रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न देशों के झंडे भी विदेशी डेलीगेट्स का स्वागत करने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट परिसर में लगाए गए हैं.

G-20 सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विदेशी डेलिगेट्स.
G-20 सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विदेशी डेलिगेट्स.
तीन देशों के डेलीगेट्स लखनऊ पहुंचे : लखनऊ एयरपोर्ट पर आज सुबह करीब 9 बजे नीदरलैंड, ब्राजील, चीन का डेलीगेट्स लखनऊ पहुंच गया है. लखनऊ एयरपोर्ट से इन डेलीगेट्स को प्राइवेट वाहनों द्वारा होटल पर भेजा गया है. इसके साथ ही नाईजीरिया, यूरेपियन यूनियन, इंडोनेशिया, जापान, नीदरलैंड, ओईसीडी, स्पेन, रूस, टर्की का डेलीगेशन दोपहर 2 बजे के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगा. शाम करीब 5 बजहे आस्ट्रेलिया, इजिप्ट का डेलिगेशन लखनऊ पहुंचेगा. योग का प्रचार प्रसार सदियों से भारत करता चला आ रहा है. इसी कड़ी में जी-20 सम्मेलन के पहले भी विदेशों से आए डेलीगेट्स में भी योग के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न योग मुद्रा की प्रतिमाएं लगाई गई हैं.
G-20 सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विदेशी डेलिगेट्स.
G-20 सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विदेशी डेलिगेट्स.



शहर के प्रमुख चैराहों पर जी-20 का लोगो लगाया गया है. जी-20 के लोगो में लाइटिंग का भी प्रबन्ध किया गया है. जिससे विदेशों से आए डेलीगेशन को जी-20 का लोगो आकृषित कर सके. साथ ही सभी देशों के झंडों को भी एयरपोर्ट परिसर में लगाया गया है. एयरपोर्ट परिसर के बाहर उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विभाग के कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही हैं.



यह भी पढ़ें : Pratapgarh में जमीन कब्जाने को लेकर दो पक्ष ने पुलिस के सामने ताने असलहा, पांच गिरफ्तार

Last Updated : Feb 12, 2023, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details