लखनऊ : यूपी में कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है. लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने फ्रंट लाइन, हेल्थ वर्कर व बुजुर्गों को दिए जाने वाली कोरोना की बूस्टर डोज का खांका तैयार कर लिया है. इसमें 77 हजार हेल्थ केयर वर्कर, 66 हजार फ्रंट लाइन वर्कर और करीब 95 हजार 60 वर्ष से ऊपर वाले लोग शामिल हैं.
सोमवार को लखनऊ के सभी सरकारी अस्पतालों, टीकाकरण केंद्रों में वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने की शुरूआत होगी. टीकाकरण नोडल इंचार्ज डॉ. एमके सिंह ने बताया कि बूस्टर डोज लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है. सभी को सोमवार से वैक्सीन लगाई जायेगी. इसके लिए ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी मिलेगी.वैक्सीन लगवाने के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं. तीसरी डोज उन लोगों में लगेगी जिनको दूसरी डोज लगाए हुए 9 माह या 39 हफ्ते से अधिक का समय हो बीत चुका है.
कोविड प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया गया अयोग्य मेला