लखनऊ: हुसैनगंज पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अफसर बनकर ठगी करने वाले जालसाज पंकज मिश्रा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ा गया आरोपी लोगों को फार्मासिस्ट की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करता था. शनिवार की रात आरोपी हुसैनगंज स्थित मीरा वन के पास जालजासी करने आया था. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
जालसाज पहले में भी जा चुका है जेल
पकड़ा गया फर्जी आईएएस पंकज मिश्रा इंदिरा नगर का निवासी है. वह बेरोजगार लोगों को फार्मासिस्ट की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों का चूना लगा चुका है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी 2012 में गोमती नगर थाने से जालसाजी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपी ने बलरामपुर निवासी पंकज तिवारी से 30 लाख रुपये लिए थे और फार्मासिस्ट में नौकरी दिलाने की बात कही थी. इसके बाद से पीड़ित अपने पैसे वापस मांग रहा था तो आरोपी उसे गुमराह करता रहता था. इसके बाद ही पीड़ित ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
कैसे हुई आरोपी जालसाज की गिरफ्तारी
बलरामपुर निवासी पंकज तिवारी ने फार्मासिस्ट में नौकरी करने के नाम पर फर्जी आईएएस अधिकारी पंकज मिश्रा को 30 लाख रुपये दिए थे. नौकरी न लगने पर पीड़ित अपने पैसे वापस मांग रहा था. लेकिन आरोपी द्वारा पैसे न देकर उसे गुमराह किया जा रहा था. पीड़ित ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस की मदद से पंकज तिवारी ने आरोपी पंकज मिश्रा से दूसके युवक द्वारा नौकरी करने की बात कही. ठग उसकी यह चाल नहीं समझ पाया और अपने शिकार को ठगने आया. इस दौरान जालसाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ये चीजें हुई आरोपी के पास से बरामद
इंस्पेक्टर हुसैनगंज दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि बलरामपुर निवासी पंकज तिवारी ने 2 महीना पहले आरोपी पंकज मिश्रा को फार्मासिस्ट की नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये दिए थे. वह लगातार उससे पैसे वापस मांग रहा था. पैसा वापस न मिलने पर उसने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा था.
आज पीड़ित ने दूसरे व्यक्ति द्वारा नौकरी में दिलचस्पी दिखाने की बात कहकर आरोपी को झांसे में लिया और उससे मिलने के लिए बुलाया. जिस पर आरोपी मीरा वन हुसैनगंज पहुंचा वहां पर पहले से पुलिस घात लगाए हुए बैठी थी. पुलिस ने उस फर्जी आईएएस अधिकारी पंकज मिश्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 25 अभ्यर्थियों की मार्कशीट, फर्जी जॉइनिंग लेटर, ओएमआर शीट, क्रेडिट कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.