उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्लोनिंग करके सरकारी खाते से रकम उड़ाने वाला नटवरलाल महाराष्ट्र से गिरफ्तार

राजधानी पुलिस ने महाराष्ट्र राज्य से एटीएम और चेक की क्लोनिंग करने वाले शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोप है, कि शातिर ने यूपीटेट के सरकारी खाते से लाखों रुपये की चपत लगाई थी.

सरकारी खाते से रकम उड़ाने वाला नटवरलाल महाराष्ट्र से गिरफ्तार
सरकारी खाते से रकम उड़ाने वाला नटवरलाल महाराष्ट्र से गिरफ्तार

By

Published : Sep 7, 2021, 10:05 PM IST

लखनऊ :राजधानी की विभूतिखंड पुलिस ने एटीएम(ATM) की क्लोनिंग करके लोगों को चूना लगाने वाले नटवरलाल ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ संजय को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शातिर ओम प्रकाश मूलरूप से महाराष्ट्र का निवासी है. राजधानी पुलिस ने शातिर को महाराष्ट्र राज्य में थाणे जिले के मीरा रोड से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए जालसाज ने यूपीटेट के सरकारी खाते से विभाग द्वारा जारी की गई चेक और एटीएम की क्लोनिंग करके रकम निकाली थी.

यूपीटेट द्वारा जारी की गई चेक की क्लोनिंग कर जालसाज ने वर्ष 2020 में 39 लाख 46 हजार 600 रुपये निकाले थे. सरकारी खाते से रकम उड़ाने के बाद से जालसाज फरार चल रहा था. शातिर ने यूपीटेट विभाग के अलग-अलग खाते से यह रकम कई बार में निकाली थी. विभूतिखण्ड थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि साल 2020 से जालसाज ने यूपीटेट के खाते से फर्जीवाड़ा करके रकम उड़ाई थी.

इस घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार चल रहा था. जालसाज की काफी समय से तलाश की जा रही थी. पकड़े गए शातिर ओम प्रकाश के ऊपर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस के लगातार प्रयासों के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई. पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने जालसाज ओम प्रकाश श्रीवास्तव पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. राजधानी की पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड से आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शातिर को जेल भेज दिया गया है.

इसे पढ़ें- कानपुर: पत्रकार पर जानलेवा हमला, दबंगो ने पीटकर किया मरणासन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details