लखनऊ :राजधानी में हत्या लूट की घटनाओं के साथ अब ठगी की घटनाएं भी तेजी पकड़ रही है. ठगों द्वारा सीतापुर के एक युवक से विदेश में नौकरी का लालच देकर 4 लाख रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है. युवक न्याय पाने के लिए इधर-उधर भटक रहा है. पुलिस अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है.
नौकरी के नाम पर ठगी -
- नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 4 लाख रुपए की ठगी की गई.
- युवक सीतापुर का रहने वाला है.
- उसे इरान में बंधक बना कर भी रखा गया और असंवैधानिक कार्य कराया गया.
- वह न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.
- उसने कहा कि पुलिस ठीक से हमारी मदद नहीं कर रही है.
- पुलिस अभी तक आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है.