यू-ट्यूब लकी ड्रॉ के इनाम में कार का झांसा देकर लूटे रुपये - साइबर क्राइम
राजधानी लखनऊ में एक बार फिर साइबर ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने यू-ट्यूब लकी ड्रॉ का झांसा देकर एक युवक से एक लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
लखनऊ:राजधानी में यू-ट्यूब पर लकी ड्रॉ इनाम में लक्जरी कार मिलने का झांसा देकर जालसाजों ने करीब एक लाख रुपये अपने खाते में जमा करा लिए. पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह का कहना है कि साइबर क्राइम सेल की मदद से पड़ताल की जा रही है.
जानिए पूरा मामला
सुशांत गोल्फ सिटी के चौधरी खेड़ा बरौना इलाके में अभय कुमार परिवार के साथ रहते हैं. अभय कुमार के पास 7 जनवरी को एक नंबर से फोन आया था. फोन कर्ता ने अपना परिचय संजय शर्मा के रूप में दिया था. फोन कर्ता ने कहा की यूट्यूब कंपनी प्रति साल लकी ड्रॉ कराती है. लिहाजा आपको इनाम में लग्जरी कार या पैसे मिलेंगे.
जालसाज ने महिला अधिकारी से कराई बात
पीड़ित अभय ने जालसाज से बात करने के दौरान इनाम में रुपये लेने की बात कही. इस पर जालसाज ने कहा कि आप अपना आधार नंबर व खाता नंबर दें, जिससे कि इनाम की राशि भेजी जा सके. यही नहीं जालसाज ने कंपनी की महिला अधिकारी से एक नंबर पर बात कराई. पीड़ित को बातों में फंसाने के बाद जालसाज ने कई मदो के नाम पर खाते में 75 हजार रुपये जमा करा लिए.
पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट
पीड़ित अभय कुमार द्वारा दोबारा बात करने पर जालसाज ने 24 हजार नौ सौ रुपये और जमा करने पर कार की रकम पहुंचाने की बात कही. ठगी से अनजान पीड़ित ने फिर से रुपये ट्रांसफर कर दिए. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित अभय कुमार ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि इस पर साइबर क्राइम सेल की मदद से काम किया जा रहा है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.