लखनऊ: सरोजनी नगर थाना क्षेत्र की ट्रैवल एजेंसी की संचालिका ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा 32वीं वाहिनी पीएसी पर कूट रचित हस्ताक्षर द्वारा करीब 14 लाख का आरटीजीएस के जरिए अन्य खातों में स्थानांतरित किए जाने का आरोप लगाया है. संचालिका का कहना है कि बैंक ने उसके साथ धोखाधड़ी की है. संचालिका ने शनिवार देर शाम सरोजिनी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित त्रिपाठी टूर एंड ट्रेवल्स की संचालिका नीलम त्रिपाठी की ट्रैवल एजेंसी सरोजिनी नगर के बदलि खेड़ा सत्यलोक कॉलोनी में स्थित है, जिसमें नीलम त्रिपाठी प्रोपराइटर हैं. नीलम त्रिपाठी का त्रिपाठी टूर एंड ट्रेवल्स नाम से एक खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सरोजिनी नगर लखनऊ में है.
लखनऊ: ट्रैवल एजेंसी संचालिका ने बैंक पर लगाया लाखों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
राजधानी लखनऊ में ट्रैवल संचालिका के खाते से लगभग 14 लाख रुपये अन्य खातों में स्थानांतरित करने का मामला प्रकाश में आया है. संचालिका ने इसके संबंध में थाना सरोजनी नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.
धोकाधड़ी का आरोप.
नीलम त्रिपाठी के अनुसार उनके खाते से 13 जुलाई को 463000 का आरटीजीएस मेसर्स किंग्सटन ग्लोबल सर्विसेज मुंबई में किए जाने और 15 जुलाई को 984000 का आरटीजीएस अमित शर्मा जयपुर के खाते में किए जाने का आरोप लगाया है. उपरोक्त दोनों आरटीजीएस में प्रार्थी के हस्ताक्षर नहीं है. फिलहाल संचालिका की तहरीर पर सरोजिनी नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.