लखनऊ:कमलेश तिवारी हत्याकांड के चौथे अभियुक्त सैय्यद आसिम मलिक को एटीएस की टीम मंगलवार को लखनऊ लेकर पहुंची. जहां अभियुक्त से एसटीएफ, एटीएस, एसआईटी सहित लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने गहनता से पूछताछ की है. पूछताछ के आधार पर कमलेश तिवारी हत्याकांड से जुड़े कई साक्ष्य जुटाए गए हैं.
चौथे अभियुक्त आसिम को लाया गया लखनऊ. एटीएस से मिली जानकारी के तहत अब तक की जांच में इकट्ठा किए गए सबूतों को विधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा. बता दें कि कमलेश तिवारी हत्या मामले में एसआईटी ने अब तक 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की है. पूछताछ के आधार पर एसआईटी ने कई इनपुट जुटाए हैं. इन इनपुट के आधार पर दोनों हत्यारों की तलाश की जाएगी.
चौथे अभियुक्त को लाया गया लखनऊ
- कमलेश तिवारी हत्याकांड के चौथे अभियुक्त सैय्यद आसिम मलिक को एटीएस की टीम मंगलवार को लखनऊ लेकर पहुंची.
- अभियुक्त से एसटीएफ, एटीएस, एसआईटी सहित लखनऊ पुलिस के अधिकारियों ने गहनता से पूछताछ की है.
- जिस तरीके से पूरा घटनाक्रम हुआ, उससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारों की कुछ लोगों ने मदद की है.
एसआईटी से जुड़े हुए अधिकारियों ने बताया कि दोनों हत्यारों की मदद करने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर है और इन लोगों के खिलाफ भी जल्द कार्यवाई की जाएगी. इससे पहले गुजरात से गिरफ्तार किए गए तीन साजिशकर्ताओं को भी लखनऊ लाया जा चुका है. आज उन्हें कोर्ट में पेश करना था, लेकिन शाम तक तीनों साजिशकर्ताओं को कोर्ट में पेश नहीं किया गया. हालांकि अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि पुलिस गोपनीय तरीके से तीनों साजिशकर्ताओं को जज के सामने पेश कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी और मुकेश शर्मा की हत्या में विशेष समुदाय का हाथ: साध्वी प्राची