लखनऊ:महानगर थाना क्षेत्र में 14 लोगों को पुलिस की टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार किया. इन लोगों ने पुलिस भर्ती बोर्ड की 12 नवंबर वर्ष 2021 को हुई उपनिरीक्षक की सीधी भर्ती ऑनलाइन परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल किया था.
इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने उमेश कुमार, सुनील सिंह, कुमारी कल्पना, अंकित कुमार, सचिन कुमार, प्रशांत कुमार, सविता सिंह, कुमारी ऋदिमा प्रजापति, बबीता, अफजल खान, मनोज कुमार, कुमारी विनीता, कविता चौधरी, और खुशबू को गिरफ्तार कर लिया.