लखनऊ:कोरोना संकट को लेकर पूरे देश में हुए लॉक डाउन की अवधि 14 अप्रैल को पूरी होने जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के कई जिलों को सील करने की तैयारी कर रही है. इस बीच राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 45 संदिग्ध मरीजों की पहचान की है. जिन्हें बुधवार को क्वारंटीन कर दिया गया.
लखनऊ में क्वारंटीन किए गए 45 कोरोना संदिग्ध - covid 19 latest update
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 45 संदिग्ध मरीजों की पहचान की है. जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है.
45 कोरोना संदिग्ध किए गये क्वारंटीन
बताया जा रहा है कि इन सभी लोगों में कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ विभाग ने इस गम्भीरता से लिया. फिलहाल इन सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं और रिपोर्ट का इंतजार है.
यदि इनमें से किसी मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है तो उसे तुरंत लखनऊ के लेवल वन कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गयी है.