गाजियाबाद: जिले केयशोदा अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है. बुधवार को विवादित ढांचे मामले में सीबीआई की विशेष अदालत के आए फैसले से कल्याण सिंह काफी संतुष्ट दिखाई दिए.
बता दें कि बीती 16 तारीख से कल्याण सिंह गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती हैं. कल्याण सिंह के बेटे और अस्पताल स्टाफ ने उन्हें फैसले के बाद बधाई दी और मिठाई भी खिलाई. दरअसल बुधवार सुबह से ही फैसले के इंतजार में कल्याण सिंह अपने वार्ड में टीवी देख रहे थे.
बेटे राजवीर सिंह ने दी पिता को बधाई
कल्याण सिंह के सांसद पुत्र राजवीर सिंह ने उन्हें बधाई दी, जिस पर कल्याण सिंह ने भी हर्ष जताया. बुधवार को अयोध्या में छह दिसंबर 1992 को ढहाए गए विवादित ढांचे के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. 28 वर्ष तक चली सुनवाई के बाद ढांचा विध्वंस के आपराधिक मामले में फैसला आने पर कल्याण सिंह ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारत की न्याय व्यवस्था पर मेरी गहरी आस्था है. साथ ही कहा कि वे कोविड के इलाज से स्वस्थ एवं अच्छा महसूस कर रहे हैं.
अच्छी खबर से बढ़ी प्रसन्नता