लखनऊःराजधानी स्थित सपा के पार्टी कार्यालय में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर का 65 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारत रत्न डॉ. भीमरावअंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया में समाज की बुराइयों से लड़ने वालों में डॉ.अंबेडकर का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर जैसा समाज सुधारक दुनियां में नहीं मिलेगा.
करोड़ों लोग बाबा साहेब से प्रेरणा लेते हैं. समाजवादी पार्टी हर वर्ष बाबा साहेब की जन्मतिथि पर और परिनिर्वाण दिवस पर बड़ा आयोजन करती है. अभिवादन के दौरान अखिलेश यादव ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज जो माहौल है, उसमें नागरिकों के अधिकार छीने जा रहे हैं. अन्नदाता के साथ खिलवाड़ हो रहा है. बताते चलें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव योगी सरकार पर लगातार हमलावर रहते हैं.
अखिलेश यादव कभी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर, तो कभी किसानों के मुद्दे पर लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस अवसर पर अखिलेश यादव ने जनसंदेश साइकिल यात्रा पर निकले नौजवानों का पार्टी मुख्यालय पर स्वागत किया. बताते चलें कि सपा की ओर से 2 दिसम्बर 2020 से सिद्धार्थनगर से 'जनसंदेश साइकिल यात्रा' निकाली गई थी. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा के समापन पर नौजवानों को बधाई दी.
बसपा के कई नेता सपा में हुए शामिल
सपा के लखनऊ पार्टी कार्यालय में रविवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर का 65 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया. सपा के लिए यह दिन काफी फायदे वाला सावित हुआ. दरअसल, आज बसपा से मऊ जिले के पूर्व जोनल कोर्डिनेटर संजय सागर सहित बसपा के कई पदाधिकारी व वरिष्ठ नेता सपा में शामिल हो गए. सपा में शामिल हुए बसपा के पूर्व पदाधिकारियों ने अखिलेश यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने का अश्वासन दिया.
कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन करेगी सपा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार प्रदेश की मौजूदा सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी कल प्रदेश भर में कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.