लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का रविवार की सुबह निधन हो गया. वह करीब 89 वर्ष के थे. भगवती सिंह समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि सपा नेता भगवती सिंह पिछले कई दिनों से बख्शी का तालाब स्थित चंद्र भानु गुप्त कृषि महाविद्यालय में रह रहे थे. वहीं पर उनका निधन हुआ.
बीकेटी के अर्जुनपुर गांव के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले समाजवादी नेता भगवती सिंह का रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने चंद्र भानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय की स्थापना भी कराई थी. वह पिछले कई दिनों से इसी महाविद्यालय में रहते थे. निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को रिवर बैंक स्थित उनके आवास पर ले जाया गया.
ऐसा रहा सफर
भगवती सिंह के निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. उन्होंने मजदूरों और किसानों को हक दिलाने की लिए अनेकों बार आंदोलन किया. उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया और राजनारायण जैसी शख्सियतों के साथ बैठकर राजनीति सीखी थी. वर्ष 1977 में पहली बार महोना से विधायक चुने गए और आवास विकास मंत्री बने.