उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन, अखिलेश ने जताया दुःख

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायक सिंह यादव के बेहद करीबी भगवती सिंह का रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में चंद्र भानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय की स्थापना की. उनके निधन पर सपा नेता अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है.

प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन
प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का निधन

By

Published : Apr 4, 2021, 12:15 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री भगवती सिंह का रविवार की सुबह निधन हो गया. वह करीब 89 वर्ष के थे. भगवती सिंह समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं. बताया जा रहा है कि सपा नेता भगवती सिंह पिछले कई दिनों से बख्शी का तालाब स्थित चंद्र भानु गुप्त कृषि महाविद्यालय में रह रहे थे. वहीं पर उनका निधन हुआ.

बीकेटी के अर्जुनपुर गांव के एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले समाजवादी नेता भगवती सिंह का रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने चंद्र भानु गुप्ता कृषि महाविद्यालय की स्थापना भी कराई थी. वह पिछले कई दिनों से इसी महाविद्यालय में रहते थे. निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को रिवर बैंक स्थित उनके आवास पर ले जाया गया.

ऐसा रहा सफर
भगवती सिंह के निधन की खबर फैलते ही क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई. उन्होंने मजदूरों और किसानों को हक दिलाने की लिए अनेकों बार आंदोलन किया. उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया और राजनारायण जैसी शख्सियतों के साथ बैठकर राजनीति सीखी थी. वर्ष 1977 में पहली बार महोना से विधायक चुने गए और आवास विकास मंत्री बने.

यह भी पढ़ेंःराजधानी में रविवार सुबह कोरोना विस्फोट, 125 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

वर्ष 1985 में विधायक, 1990 में कैबिनेट में खेलकूद युवा कल्याण मंत्री, 1990 में सदस्य विधान परिषद, 1993 में वन मंत्री, 1998 में पुन: सदस्य विधान परिषद, 2003 में बाह्य सहायतित परियोजना मंत्री व नेता सदन बने, वर्ष 2004 में राज्यसभा सदस्य बनाए गए. वरिष्ठ समाजवादी नेता भगवती सिंह ने पौराणिक तीर्थ स्थल चंद्रिका देवी मंदिर का विकास कराया था. बख्शी का तालाब तहसील की स्थापना भी कराई थी.

अखिलेश यादव ने जताया दुःख
पूर्व मुख्‍यमंत्री व सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव ने पूर्व मंत्री भगवती सिंह के न‍िधन पर दुखद व्‍यक्‍त किया है. उन्‍होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर ल‍िखा- 'शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करे. भावभीनी श्रद्धांजलि!'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details