लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के पूर्व सेवानिवृत्त कुलसचिव केके चौधरी का रविवार को निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज दिल्ली के निजी अस्पताल में चल रहा था. वह बिजनौर के रहने वाले थे.
कोरोना संक्रमित एकेटीयू के पूर्व कुलसचिव का निधन - डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त पूर्व कुलसचिव का कोरोना के चलते निधन हो गया. कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका इलाज दिल्ली के निजी अस्पताल में चल रहा था.
कोरान संक्रमित होने बाद उन्हें मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रविवार को उनका निधन हो गया.
वह 1980 बैच के पीसीएस अधिकारी थे. विश्वविद्यालय में सेवानिवृत्त से दो वर्ष पूर्व उन्होंने कुलसचिव का कार्य भार ग्रहण किया. एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि उनके योगदान को विश्वविद्यालय में हमेशा याद किया जाएगा.