लखनऊ: कांग्रेस ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. रमाकांत यादव के बारे में चर्चा है कि वह समाजवादी पार्टी के साथ जा सकते हैं.
पूर्व सांंसद रमाकांत यादव कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित. कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित हुए रमाकांत यादव
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से होकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद रमाकांत यादव को लोकसभा चुनाव में पार्टी ने आजमगढ़ सीट पर प्रत्याशी बनाया था. लेकिन उनके बारे में चर्चा है कि वह समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं. पिछले दिनों रमाकांत यादव ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात भी की थी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के सदस्य और पूर्व विधायक विनोद चौधरी की ओर से बृहस्पतिवार को एक पत्र जारी किया गया है.
रमाकांत यादव को जारी इस पत्र में बताया गया है कि जिला कांग्रेस कमेटी आजमगढ़ के पदाधिकारियों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से यूपी कांग्रेस अनुशासन समिति को पता चला है कि, लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद से वह लगातार पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं. केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व के संबंध में भी वांछनीय और अनर्गल टिप्पणियां करते रहते हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. रमाकांत की इसी अनुशासनहीनता को आधार बनाकर अनुशासन समिति ने उन्हें 6 साल के लिए कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करने का ऐलान किया है.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव
कांग्रेस ने अदिति सिंह पर साधी चुप्पी
कांग्रेस ने रमाकांत यादव पर तो अनुशासन की तलवार चला दी है. लेकिन पार्टी की विधायक अदिति सिंह के बारे में पार्टी नेता कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं. रायबरेली के सदर सीट से विधायक आदित्य सिंह 2 अक्टूबर को लखनऊ में प्रियंका गांधी के उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई, जिसमें पूरे प्रदेश के कांग्रेसियों को बुलाया गया था. कांग्रेस पार्टी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुलाए गए विधानसभा के विशेष अधिवेशन का बहिष्कार किया है. लेकिन अदिति सिंह बुधवार की शाम न केवल विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल हुई बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह और उनकी सरकार के कामकाज की तारीफ की. इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी के नेता उनके बारे में अनुशासनहीनता का सवाल को नजरअंदाज कर दे रहे हैं. दूसरी ओर प्रदेश सरकार के विशेष अधिवेशन में शिरकत करने वाली विधायक अदिति सिंह को वाई प्लस सिक्योरिटी की सुरक्षा मुहैया करा दी गई है.