उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जालसाजों ने लखनऊ यूनिवर्सिटी के खाते से उड़ाए 1 करोड़ रुपये, मचा हड़कंप - Fraud of one crore rupees from Lucknow University account

यूपी की लखनऊ यूनिवर्सिटी से फर्जी चेक लगा कर एक करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एसपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में 1 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा.

By

Published : Oct 5, 2019, 5:22 PM IST

लखनऊ:लखनऊ यूनिवर्सिटी से फर्जी चेक लगाकर एक करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है. इस मामले की जानकारी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एसपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होनें बताया कि यूनिवर्सिटी के एकाउंट से 11 फर्जी चेकों को बैंक में लगाकर ये रकम निकाली गई है. सभी चेक 10 लाख की रकम से नीचे के बताए जा रहे हैं.

लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा.
एक करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी से फर्जी चेक लगाकर एक करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया है.
  • यूनिवर्सिटी के एकाउंट से 11 फर्जी चेकों को बैंक में लगाकर ये रकम निकाली गई है.
  • सभी चेकों से निकाला गया कुल पैसा करीब एक करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
  • जालसाजों ने जालसाजी से अलग-अलग चार बैंकों से चेक लगाकर पैसा निकाला है.
  • पिछले एक साल से इसी तरीके से पैसा निकाला जा रहा था, फिर अब तक यह घटना सामने नहीं आई.

इस मामले की हसनगंज पुलिस को सूचना दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुटी हुई है.
-एसपी सिंह, प्रोफेसर, लखनऊ यूनिवर्सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details