लखनऊ: लाॅकडाउन में भूखे और जरूरतमंद लोगों तक सरकार की तरफ से लगातार मदद पहुंचाई जा रही है. जिला प्रशासन की तरफ से लखनऊ नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालय और तहसीलों के दायरे में आने वाले गली मोहल्ले में लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचाए गए हैं. इन जगहों पर जिला प्रशासन नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण व अन्य समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से कुल 81333 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है.
लखनऊ नगर निगम के इलाकों में जरूरतमंदों तक पहुंचाए गए खाने के पैकेट - district administration municipal corporation
लखनऊ नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालय और तहसीलों के दायरे में आने वाले गली मोहल्ले में लोगों तक खाने के पैकेट पहुंचाए गए हैं. इन जगहों पर जिला प्रशासन नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण व अन्य समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से कुल 81333 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है.
लखनऊ नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले पुराने लखनऊ से लेकर ट्रांस गोमती के तमाम इलाकों तक लोगों को खाने के पैकेट दिए गए हैं तो वहीं सरोजिनी नगर, मोहनलालगंज, सदर तहसील, मलिहाबाद और बख्शी का तालाब के तमाम इलाकों तक लोगों को खाना पहुंचाया गया है. तहसील सरोजनी नगर में उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल त्रिपाठी ने 3710 पैकेट वितरित किए गए हैं.
तहसील मोहनलालगंज में उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने 3357 लोगों को भोजन और 190 लोगों को राशन उपलब्ध कराया है. सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने जरूरतमंदों तक 14,045 लंच पैकेट दिए है, और 341 गरीबों को राशन वितरित किया गया है. मलिहाबाद तहसील में 4000 लोगों को भोजन और 102 लोगों को राशन उपलब्ध कराया गया. बख्शी का तालाब तहसील में 4650 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया.