लखनऊ: राजधानी के अतिव्यस्त मुंशी पुलिया चौराहे पर फ्लाईओवर बनेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 170.6 करोड़ की लागत से बनने वाले चार लेन फ्लाईओवर और सर्विस लेन प्रोजेक्ट की स्वीकृति, लखनऊ में बेहतर यातायात की दृष्टि से कर दी है. यह फ्लाईओवर मुंशी पुलिया पर बनाया जाएगा. इस फ्लाईओवर के बनने से प्रतिदिन 40 हजार वाहनों को आने-जाने में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि फ्लाईओवर का प्रस्ताव नितिन गडकरी के समक्ष राजनाथ सिंह के द्वारा 2 अप्रैल को टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर के उद्घाटन के अवसर पर रखा गया था. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि 2.2 किलोमीटर लंबे मुंशी पुलिया के फ्लाईओवर के बनने से पॉलिटेक्निक चौराहा, खुर्रम नगर, इंदिरा नगर, टेढ़ी पुलिया, जानकीपुरम, कुर्सी रोड की तरफ आने जाने वाले सभी लोगों को सुगम यातायात मिल सकेगा.