उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुंशी पुलिया पर बनेगा फ्लाईओवर, मिलेगी जाम से राहत - लखनऊ ताजा खबर

राजधानी के अतिव्यस्त मुंशी पुलिया चौराहे पर फ्लाईओवर बनेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 170.6 करोड़ की लागत से बनने वाले चार लेन फ्लाईओवर और सर्विस लेन प्रोजेक्ट की स्वीकृति, लखनऊ में बेहतर यातायात की दृष्टि से कर दी है.

मुंशी पुलिया फ्लाईओवर.
मुंशी पुलिया फ्लाईओवर.

By

Published : Dec 5, 2021, 8:08 AM IST

लखनऊ: राजधानी के अतिव्यस्त मुंशी पुलिया चौराहे पर फ्लाईओवर बनेगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 170.6 करोड़ की लागत से बनने वाले चार लेन फ्लाईओवर और सर्विस लेन प्रोजेक्ट की स्वीकृति, लखनऊ में बेहतर यातायात की दृष्टि से कर दी है. यह फ्लाईओवर मुंशी पुलिया पर बनाया जाएगा. इस फ्लाईओवर के बनने से प्रतिदिन 40 हजार वाहनों को आने-जाने में जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि फ्लाईओवर का प्रस्ताव नितिन गडकरी के समक्ष राजनाथ सिंह के द्वारा 2 अप्रैल को टेढ़ी पुलिया फ्लाईओवर के उद्घाटन के अवसर पर रखा गया था. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि 2.2 किलोमीटर लंबे मुंशी पुलिया के फ्लाईओवर के बनने से पॉलिटेक्निक चौराहा, खुर्रम नगर, इंदिरा नगर, टेढ़ी पुलिया, जानकीपुरम, कुर्सी रोड की तरफ आने जाने वाले सभी लोगों को सुगम यातायात मिल सकेगा.

फ्लाईओवर के साथ ही एक सर्विस लेन बनाई जाएगी जो कि इंदिरा नगर क्षेत्र के स्थानीय जनता को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के द्वारा विक्टोरिया स्ट्रीट, लाल कुआं, टेढ़ी पुलिया, राजाजीपुरम और कुकरैल फ्लाईओवर के कार्य पूर्ण कराए जा चुके हैं.

इसे भी पढ़ें- हमने समाज के हर वर्ग और तबके के विकास के लिए कार्य किया: राजेंद्र प्रताप सिंह

वहीं रायबरेली रोड से उतरटिया और शहीद पथ से एयरपोर्ट एवं बंगला बाजार रेलवे लाइन के ऊपर पुल के निर्माण के कार्य तेजी से चल रहा है. राजनाथ सिंह के द्वारा शहर को जाम मुक्त बनाए जाने की दिशा में आईआईएम रोड (सीतापुर मोड़ ) और खुर्रम नगर पर भारी ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए शीघ्र ही फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू होने जा रहा है. इन फ्लाईओवरों के बनने से लखनऊ शहर में जाम की स्थिति समाप्त हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details