उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोहरे का कहर, करीब एक दर्जन से अधिक उड़ानें हुईं लेट

राजधानी में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा पड़ा, जिसकी वजह से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) से आने वाले करीब एक दर्जन से अधिक विमान अपने तय समय से उड़ान नहीं भर सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 21, 2022, 6:48 AM IST

लखनऊ : राजधानी में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा पड़ा, जिसकी वजह से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chaudhary Charan Singh International Airport) से आने वाले करीब एक दर्जन से अधिक विमान अपने तय समय से उड़ान नहीं भर सके. जिसके कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

लखनऊ से दिल्ली जाने वाला इंडिगो विमान (6E-2108) मौसम खराबी के चलते सुबह 6:35 के बजाए 8:10 बजे पर दिल्ली के लिए रवाना हो सका, वहीं गुवाहाटी जाने वाला इंडिगो विमान (6E-6521) सुबह 8:45 के बजाए दोपहर 3:10 पर रवाना हो सका. वहीं इलाहाबाद जाने वाला इंडिगो विमान (6E-7935) सुबह 9:30 बजे के बजाए दोपहर 12:30, जबकि कोलकाता जाने वाला इंडिगो एयरलाइंस का विमान (6E-104) 9:40 बजे के बजाए दोपहर 1:30 बजे उड़ान भर सका. इसके अलावा एयर एशिया का विमान (आई 51426) सुबह 9:45 के बजाए एक घंटा लेट 10:39 पर रवाना हो सका, वहीं इंटरनेशनल उड़ानों में दुबई जाने वाली फ्लाइट (FZ-444) 11 बजे के बजाए दोपहर 2:40 पर रवाना हुई, वहीं सऊदी एयरलाइंस (SV-891) जद्दा जाने वाली उड़ान दोपहर 12 के बजाए अपराहन 3:16 पर रवाना हो सकी.

इसके अलावा चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर आने वाले विमान भी देरी से आ सके. चंडीगढ़ से सुबह 7:55 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो विमान (6E-146) दोपहर 2:10 बजे, अमृतसर से लखनऊ इंडिगो एयरलाइंस (6E-6517) सुबह 9 बजे के बजाए दोपहर 12:44 बजे, इंडिगो विमान (6E-127) इंदौर दोपहर 2:10 बजे के बजाए 3 घंटा लेट 12:00 बजे, इंडिगो एयरलाइंस (6E-2107) की दिल्ली से लखनऊ आने वाली उड़ान सुबह 9:45 के बजाए पूर्वाहन 11:20 बजे, फ्लाई दुबई (FZ-443) की सुबह 10 बजे आने वाली उड़ान दोपहर एक बजे आ सकी, वहीं सऊदी एयरलाइंस (SV-890) उड़ान जद्दा से लखनऊ सुबह 10:30 के बजाए दोपहर 1:30 बजे पहुंची. विमानों की लेटलतीफी से विमान यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें : स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाकर रेलवे को बचानी थी बिजली, लापरवाही की भेंट चढ़ गई योजना

ABOUT THE AUTHOR

...view details