लखनऊ: देश भर में कोरोना का प्रकोप जारी है. शहरों के साथ-साथ अब इस महामारी की चपेट में गांव के लोग भी आ रहे हैं. गांव में कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग ने गाइडलाइन जारी की है.
नई गाइडलाइन जारी
पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के जारी गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रुपये की तत्काल सहायता दिए जाने का प्रावधान किया गया है. साथ ही सभी जिलाधिकारी व जिला पंचायती राज अधिकारियों को शव के अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन कराए जाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं.
गांव में अंतिम संस्कार के लिए अलग स्थान चिह्नित होगा
गाइडलाइन में कहा गया कि ग्राम पंचायतों में सामान्य रूप से जिस स्थान पर शवों का दाह संस्कार किया जाता है, उस स्थान से कुछ दूरी पर कोरोना संक्रमित से मृत व्यक्तियों के लिए अलग से अंत्येष्टि स्थल चिह्नित किए जाएं. उस चिह्नित स्थान पर ही कोरोना से मृत व्यक्तियों की अंत्येष्टि सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा गांव में कहीं और कोरोना से मृत व्यक्तियों का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा.