लखनऊ: उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस पैर पसारता जा रहा है. इस कड़ी में राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में बरेली से कुछ संदिग्ध लोगों के सैंपल आए थे. इन सभी की जांच केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई. अब केजीएमयू की तरफ से यह साफ हुआ है कि इनमें से पांच लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है.
कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा
केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग की तरफ से बताया जा रहा है कि ये सभी पांच मरीज बरेली के हैं. इन सभी को बरेली के अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस पांचों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं. यह सभी पांच नए मरीज बीते दिनों बाहर से आए कुछ मरीजों के संपर्क के चलते संक्रमित हुए हैं. यह सभी क्लोज कांटेक्ट के पेशेंट हैं.
बरेली स्वास्थ विभाग की नजर इन सभी पर बनी हुई थी और संदिग्ध लगने पर इन सभी के जांच सैमपल केजीएमयू में भेजे गए थे. जहां पर पांच लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है.