लखनऊ:उत्तर प्रदेश पुलिस में आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार को 5 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. जारी की गई नई ट्रांसफर लिस्ट के तहत पीलीभीत, सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर जिले की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारियों को सौंपी गई है. वहीं पीलीभीत और मिर्जापुर में तैनात पीपीएस अधिकारियों को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ संबद्ध किया गया है.
लखनऊ: पांच आईपीएस अफसरों का तबादला, पीलीभीत के एसपी बने अभिषेक दीक्षित - लखनऊ हिन्दी न्यूज
उत्तर प्रदेश पुलिस में ट्रांसफर का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं अब एक बार फिर 3 आईपीएस और 2 एसपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इन ट्रांसफर के तहत विजय ढुल को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर के पद पर तैनाती दी गई है.
पांच आईपीएस अफसरों का तबादला.
जाने किस को कहां मिली तैनाती
- इन ट्रांसफर के तहत अभिषेक दीक्षित को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत पद पर तैनाती दी गई है.
- विजय ढुल को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर पद पर तैनाती दी गई है..
- धर्मवीर सिंह को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के पद पर तैनाती दी गई है.
- मनोज कुमार और अवधेश कुमार पांडे को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ संबद्ध किया गया है.
लोकसभा चुनाव के बाद जिस तरीके से आपराधिक घटनाएं सामने आई थी. योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताते हुए यूपी पुलिस के आला अधिकारियों के ट्रांसफर किए थे. उसके बाद बड़ी संख्या में आईपीएस उसके बाद भी पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए. वहीं लोकसभा चुनाव के बाद लगातार ट्रांसफर का सिलसिला जारी है.