उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: ग्रामीण क्षेत्र में 500 से ज्यादा लोग किए गए क्वारंटाइन - लखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र मोहनलालगंज में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लॉकडाउन के दौरान बाहर से आए 500 से अधिक लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया है. स्वास्थ्य विभाग ने इनको 28 दिनों के लिए उन्हें क्वारंटाइन किया है. उसके बाद ही वह लोग अपने घर जा सकेंगे.

ग्रामीण क्षेत्र में 500 से ज्यादा लोग हुए चिन्हित
ग्रामीण क्षेत्र में 500 से ज्यादा लोग हुए चिन्हित

By

Published : Apr 10, 2020, 9:09 AM IST

लखनऊ: देश सहित प्रदेश में लॉकडाउन के बाद बाहर से आए लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र मोहनलालगंज में भी 500 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया जा चुका है. इन लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है.

ग्रामीण क्षेत्र में 500 से ज्यादा लोग हुए चिन्हित

ग्रामीण इलाकों में लोग किए जा रहेक्वारंटाइन
लॉकडाउन की घोषणा के बाद ही बड़े शहरों में रोजगार की तलाश में गए लोग अपने घर वापस लौट आए हैं. ऐसे में लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन करने के लिए पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमें गठित की गई हैं. ये टीमें शहरी ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को चिन्हित कर रही हैं. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ग्रामीण क्षेत्र में अब तक 500 से ज्यादा लोगों को चिन्हित किया जा चुका है और उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.

500 से ज्यादा लोग किए गए क्वारंटाइन

ईटीवी भारत से बात करते हुए मोहनलालगंज सीएचसी की अधीक्षक डॉक्टर ज्योति कामले ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 500 से ज्यादा लोगों को चिन्हित कर उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जा रही है. उन्हें सरकारी भवनों जैसे स्कूल, पंचायत घर आदि में क्वारंटाइन किया गया है. उनकी ट्रैवल व मेडिकल हिस्ट्री की भी जांच की जा रही है. वहीं कुछ लोगों को हमने उनके घरों में ही क्वारंटाइन किया है.

क्वारंटाइन की अवधि को हमने 2 फेस में बांटा है. पहले 14 दिनों के लिए हम उन्हें क्वारंटाइन कर रहे हैं. उसके बाद अगले फेस में दोबारा हम उन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइनकर रहे हैं. 28 दिनों के क्वारंटाइन के बाद ही वह लोग अपने घर वापस जा सकेंगे. इस बीच अगर उनकी तबीयत बिगड़ती है तो उनकी जांच कर इलाज किया जाएगा.
-डॉ. ज्योति कामले, अधीक्षक, सीएचसी मोहनलालगंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details