लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना के वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. वैक्सीनेशन के प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन का टीका लगाना है. पहले चरण में 9 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रथम चरण का वैक्सीनेशन 5 फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. आगामी 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. साथ ही 4 और 5 फरवरी को भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. 5 फरवरी तक प्रथम चरण के वैक्सीनेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद द्वितीय चरण के वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया जाएगा. द्वितीय चरण में राजस्व, विभाग नगर निगम, सुरक्षाकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
पांच फरवरी को पूरा होगा वैक्सीनेशन का पहला चरण - टीकाकरण
आगामी 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है. इन दो दिनों में उत्तर प्रदेश में 2,95,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि पांच फरवरी तक वैक्सीनेशन का कार्य पूरा हो जाएगा.
आगामी 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है. इन दो दिनों में उत्तर प्रदेश में 2,95,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने की तैयारी की जा रही है. स्वास्थ विभाग को 22 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी तीन दिन के वैक्सीनेशन अभियान के तहत कुल 4,45,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाना है. 22 जनवरी को 1,50,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जबकि 28 और 29 जनवरी को 2,95,000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 1,25,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बचे हुए अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों को 4 और 5 फरवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी. 9 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रथम चरण के तहत वैक्सीन लगाई जानी है.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार रविवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 2,71,952 लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इनमें से 4355 लोगों को उच्च शिक्षा के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया है. इस दौरान 22585 गोल्डन कार्ड आयुष्मान योजना के तहत बनाए गए.