उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सस्पेंड कर्मचारी ने स्वास्थ्य भवन में की फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को गोली चलने से हड़कंप मच गया. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में स्टेनो पद पर तैनात था.

By

Published : Jul 2, 2019, 11:44 PM IST

स्वास्थ्य भवन में फायरिंग से मचा हड़कंप.

लखनऊ:सरकारी कार्यालय अब सुरक्षित नहीं रह गए हैं. इसका उदाहरण मंगलवार को स्वास्थ्य भवन में देखने को मिला. सस्पेंड किए गए कर्मचारी ने स्वास्थ्य भवन मुख्यालय पहुंचकर जमकर फायरिंग की. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

स्वास्थ्य भवन में फायरिंग से मचा हड़कंप.
जानें पूरा मामला-
  • मामला स्वास्थ्य भवन का है.
  • आरोपी गोरखपुर में स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में स्टेनो पद पर तैनात था.
  • मौजूदा समय में स्वास्थ्य विभाग से सस्पेंड है.
  • इसका जिम्मेदार वह प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य प्रशांत कुमार को मान रहा था.
  • मंगलवार को वह किसी काम से स्वास्थ्य भवन पहुंचा.
  • प्रशांत कुमार से बात करते हुए उसका विवाद हो गया.
  • इसके बाद वह फायरिंग करने लगा.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

फायरिंग में किसी को नुकसान नहीं हुआ है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वजीरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई है. आरोपी इस वक्त पुलिस की कस्टडी में है.
-विकास चन्द्र त्रिपाठी, एसपी पश्चिम

ABOUT THE AUTHOR

...view details