लखनऊ:राजधानी के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित लाटूश रोड पर तीरथ लीला भवन के थर्ड फ्लोर पर आग लग गई. आग लगने से बिल्डिंग के चौथे फ्लोर रह रहा एक परिवार फंस गया. सूचना मिलते ही मौके पर फायर विभाग की टीम पहुंची. दमकल क्रमियों ने कड़े प्रयास के बाद आग पर काबू पाया. वहीं बिल्डिंग में फंसे परिवार को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया.
लखनऊ के तीरथ लीला भवन में लगी आग, एक परिवार का किया गया रेस्क्यू - लखनऊ के लिम्का ऑफिस में लगी आग
राजधानी के कैसरबाग में लाटूश रोड पर स्थित तीरथ लीला भवन की बिल्डिंग में आग लग गई. फायर विभाग की टीम और पुलिस के संयुक्त आपरेशन द्वारा आग को बुझा दिया गया. बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.
लिम्का के आफिस में लगी थी आग
कैसरबाग के लाटूश रोड पर स्थित तीरथ लीला भवन में थर्ड फ्लोर पर लिम्का का आफिस है. शनिवार को सुबह लगभग 10:00 बजे कमरे से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना बिल्डिंग में रह रहे अन्य लोगों को दी. कुछ दी देर में बिल्डिंग के लोग बाहर निकल गए. वहीं बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर एक परिवार बिल्डिंग में फंस गया. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल बिल्डिंग में किसी के हताहत होने की कोई घटना नहीं हुई है.
कैसरबाग इंस्पेक्टर आनंद शुक्ला ने बताया कि आग लगने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची है. पुलिस ने फायर विभाग की मदद से उन सभी को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है. किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. फिलहाल बच्चे जिस तरह से आग के धुंए के कारण बेहोश हुए थे. उनको डॉक्टरों ने सुरक्षित बताया है. राक्यू करते हुए फोर्थ फ्लोर से 4 बच्चों समेत 2 अन्य लोगों को घर से बाहर निकाला गया है. आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.