लखनऊः राजधानी के उत्तरी जोन के हसनगंज थाने में पीछे खड़ी सीज गाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ियों में आग की उठती लपटों को देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि इस दौरान आग से कोई हताहत नहीं हुआ.
थाने में सीज खड़ी गाड़ियों में लगी आग
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में थाने के पीछे खड़ी सीज गाड़ियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आस-पास के लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया था. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण ने किया बेघर, जिला अस्पताल को ही माना दूसरा घर