उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

थाने में खड़ी सीज गाड़ियों में लगी आग - लखनऊ का समाचार

लखनऊ के उत्तरी जोन के हसनगंज थाने में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब थाने के पीछे सीज खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई.

थाने में खड़ी सीज गाड़ियों में लगी आग
थाने में खड़ी सीज गाड़ियों में लगी आग

By

Published : May 4, 2021, 8:25 PM IST

लखनऊः राजधानी के उत्तरी जोन के हसनगंज थाने में पीछे खड़ी सीज गाड़ियों में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. गाड़ियों में आग की उठती लपटों को देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि इस दौरान आग से कोई हताहत नहीं हुआ.

आग को देख जमा हुई भीड़

थाने में सीज खड़ी गाड़ियों में लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में थाने के पीछे खड़ी सीज गाड़ियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने कई गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया. इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी दी. हालांकि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आस-पास के लोगों के साथ मिलकर आग को बुझाने का काम शुरू कर दिया था. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण ने किया बेघर, जिला अस्पताल को ही माना दूसरा घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details