लखनऊ:राजधानी के चारबाग बस स्टेशन पर देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बस स्टेशन पर खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई, जिससे बस जलकर खाक हो गई. चालक और परिचालक बस में ही सो रहे थे. बस से धुआं उठने लगा तो उन्होंने बस स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों को जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
लखनऊ: चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी बस में लगी आग - यूपी समाचार
यूपी के लखनऊ में चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर अचानक चारबाग बस स्टेशन पर खड़ी आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस 5405 में किसी कारणवश आग लग गई. बस के अंदर आग कैसे लगी यह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन आग लगने से बस जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि जिस समय बस में आग लगी चालक और परिचालक बस के अंदर ही सो रहे थे. बस से जब धुआं उठा तो चालक जाग गया. चालक और परिचालक बस से नीचे आ गए. मामले की जानकारी तत्काल इंक्वायरी काउंटर पर दी गई. इंक्वायरी काउंचर पर मौजूद कर्मचारी ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी.
बस स्टेशन पर मची अफरा-तफरी
आनन-फानन में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बस में आग लगने से बस स्टेशन पर बसों के इंतजार में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि बस स्टेशन पर आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है.