उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में ट्रक-कार की टक्कर में लगी भीषण आग

राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के अमेठी कस्बे के पास एक कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ. वहीं दूसरी आग की घटना जानकीपुरम इलाके में हुई. यहां एक घर में आग लग गई. दमकल कर्मियों ने समय से आग पर काबू पा लिया.

fire after collision with truck and car in lucknow
fire after collision with truck and car in lucknow

By

Published : Jan 24, 2021, 10:24 PM IST

लखनऊ: गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के अमेठी कस्बे के पास एक कार और ट्रक में भीषण भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई, जिससे दोनों वाहन धू-धू कर जलने लगे.

दरअसल, सुलतानपुर रोड पर लखनऊ की तरफ से आ रहे एक ट्रक में अगरबत्ती लोड थी. ट्रक जैसे ही अमेठी कस्बे के पास पहुंचा तभी ट्रक की कार से भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं. भयानक आग की लपटों को देखकर घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई.

बताया जा रहा है कि टक्कर लगने की वजह से पहले कार में आग लगी. वहीं टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक में भी आग लग गई. चलती हुई ट्रक सड़क पर धू-धू कर जलने लगी. जब ड्राइवर की नजर ट्रक पर पड़ी तो देखा कि ट्रक आग का गोला बनी हुई है. ड्राइवर ने ट्रक ने तुरंत कूद कर अपनी जान बचाई.

जानकीपुरम में घर में लगी आग
राजधानी में दूसरी आग की घटना जानकीपुरम इलाके में हुई. एक घर में लगी आग की लपटों ने तेजी से फैलते हुए विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड से कोई हताहत तो नहीं हुआ, लेकिन गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया.

दरअसल, जानकीपुरम सेक्टर-डी निवासी रमेश दीक्षित के घर में रविवार को पूजा के कमरे में दीपक से आग लग गई. यह देख परिजनों ने पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तभी परिवार के लोग कुछ कमरे में फंस गए. घर से आग की लपटें और धुआं निकलता देख पड़ोसी विवेक अग्रवाल ने दमकल कर्मियों को इस घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के कुछ ही देर में दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details