लखनऊ: राजधानी में पिछले 5 दिनों से चल रहे NPR, NRC और CAA को लेकर महिलाओं के धरने को देश के बड़े मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिररंगी महली ने समर्थन किया है. फिरंगी महली ने धरना दे रही महिलाओं पर FIR दर्ज करने को लेकर निंदा की है और प्रदर्शन कर रही महिलाओं के जज्बे को सलाम किया है.
ईदगाह के ईमाम और धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि मुल्क का संविधान हर किसी को कानून के दायरे मे रह कर प्रोटेस्ट करने का अधिकार देता है. जो लोग प्रोटेस्ट को गैर कानूनी करार दे रहे वह खुद गैरकानूनी बात कर रहे हैं.
फिरंगी महली ने कहा कि जो महिलाओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं उसकी हम सख्त अल्फाज में मज़म्मत करते हैं. शाहीन बाग से लेकर मुल्क के अलग-अलग हिस्सों में एनआरसी और सीएए के सिलसिले में जो प्रदर्शन हो रहा है उसको गैर कानूनी करार नहीं दिया जा सकता.