उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

FIR दर्ज होने के बाद महंत के तेवर बदले, जानिए नए वीडियो ने क्या बोले - FIR दर्ज होने पर ठंडे पड़े महंत के तेवर

सीतापुर में महंत बजरंग मुनि दास का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा था. इसके बाद पुलिस ने महंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. अब महंत ने फिर एक वीडियो जारी किया है.

etv bharat
महंत के तेवर पड़े ठंडे

By

Published : Apr 9, 2022, 11:33 AM IST

Updated : Apr 9, 2022, 1:11 PM IST

लखनऊ: सीतापुर जनपद में एक महंत के विवादित बयान ने बवाल मचा दिया है. सोशल मीडिया पर महंत बजरंग मुनि दास का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए महंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. उसके बाद बजरंग मुनि दास के तेवर ठंडे पड़ गए. महंत ने अब एक वीडियो जारी करते हुए महिलाओं से माफी मांगी है.


सीतापुर में महंत बजरंग मुनि के वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए शिकायत दर्ज की थी. उसके बाद महंत ने वीडियो जारी करते हुए महिलाओं से क्षमा मांगी. साथ ही कहा कि वह नारी जाति का सम्मान करते हैं. दरअसल, वायरल वीडियो में महंत ने एक समुदाय की महिलाओं के प्रति विवादित टिप्पणी की थी. मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के खैराबाद का है.

सरयू में नहाने गए तीन बच्चे डूबे, एक की तलाश जारी

इस मामले की जांच डीएसपी को सौंपी गई थी. राष्ट्रीय महिला आयोग ने महंत के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा था. राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने महंत की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी. साथ ही डीजीपी से 7 दिन में मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है. वहीं, NCW ने बजरंग मुनि दास की गिरफ्तारी के निर्देश भी दे दिए हैं.

सीतापुर में खैराबाद स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि दास का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में बजरंग मुनि एक समुदाय की महिलाओं के प्रति विवादित टिप्पणी कर रहे थे. यह वायरल वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है. साथ ही कहा जा रहा है कि उन्होंने ये टिप्पणी नवरात्र के मौके पर निकाले गए जुलूस के दौरान की थी. तभी पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 9, 2022, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details