लखनऊ :रामचरितमानस पर विवादित बयान देने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ भाजपा नेता शिवेंद्र मिश्र ने मुकदमा दर्ज कराया है. उनकी तहरीर पर हजरतगंज थाने में विभिन्न धाराओं में स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवेंद्र मिश्र ने मांग की है कि भारत के घर-घर में पढ़े जाने वाले ग्रंथ पर इतनी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करे.
Ram Charit Manas Controversy : स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज - समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
16:13 January 24
गौरतलब है कि रविवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत में रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि 'रामचरितमानस एक जातिवादी ग्रंथ है, इसलिए इसको बैन कर देना चाहिए.' इसके बाद से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उबाल है. हिंदू महासभा की ओर से भी दो तहरीर दी गई थीं. भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवेंद्र मिश्र ने सोमवार को अपनी तहरीर दी थी और मंगलवार को मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने उनको एफआईआर की कॉपी भी दे दी है. पुलिस ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ 295a, 298, 504, 505 (2), 153a के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. एफआईआर दर्ज कराने के बाद भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में शिवेंद्र मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 'निश्चित तौर पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू धर्म की आराध्य ग्रंथ पर बहुत ही आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इसलिए उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी अपना मत इस संबंध में स्पष्ट करना चाहिए.