उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में भी उत्तर प्रदेश की आय में इजाफा : वित्त मंत्री सुरेश खन्ना - यूपी के वित्त मंत्री

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को राज्य में कर वसूली का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल माह में कुल 11 हजार 196 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो कि पिछले वर्ष इसी अवधि की तुलना में 9 हजार 898 करोड़ रुपये अधिक है.

etv bharat
इतना मिला राजस्व.

By

Published : May 6, 2021, 7:41 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि कोरोना काल में भी प्रदेश की आय प्रभावित नहीं हुई है, जो राहत भरी खबर है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल माह में कुल 11 हजार 196.49 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. ये पिछले वर्ष अप्रैल 2020 की तुलना में 9 हजार 898.44 करोड़ रुपये अधिक है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 के अप्रैल माह में मात्र 1298.05 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था.

जीएसटी में ये रही स्थिति
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष राजस्व की अधिक प्राप्ति हुई है. कोरोना महामारी के दौरान राजस्व में वृद्धि होना प्रदेश की अर्थव्यवस्था के लिए सुखद है. जीएसटी के अंतर्गत माह अप्रैल 2021 में 4 हजार 965.35 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष कुल 5 हजार 157.11 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल 2020 में 670.71 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे.

इसी प्रकार वैट के अंतर्गत माह अप्रैल 2021 में 1 हजार 307.62 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 826.53 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल 2020 में 402.22 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे.

आबकारी और स्टाम्प विभाग के राजस्व की स्थिति
वित्त मंत्री ने बताया कि आबकारी के अंतर्गत अप्रैल 2021 में 3,940 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 3240.77 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल 2020 में 53.46 करोड रुपये की राजस्व प्राप्त हुए थे. इसी प्रकार स्टाम्प एवं निबंधन के तहत 1,854 करोड़ रुपये के लक्ष्य के सापेक्ष 1218.39 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल 2020 में 17.41 करोड़ रुपये की प्राप्त हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details