लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को बड़ी राहत दिए जाने की घोषणा की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मुफ्त शिक्षा के साथ ही हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.
पीएचडी प्रवेश परीक्षा का हुआ आयोजन
वित्त समिति की बैठक के साथ ही विश्व विद्यालय में शनिवार को पीएचडी प्रवेश परीक्षा की भी शुरुआत की गई. विश्वविद्यालय में दो पारियों में विभिन्न विषयों के पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया. दोनों पारियों की परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई. सुबह की पारी 11:00 बजे से 12:30 तक संपन्न की गई जिसमें कॉमर्स, पोलिटिकल साइंस, फिलॉसफी, बॉटनी, मनोविज्ञान और सोशल वर्क विषयों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. सायंकाल की पाली में दोपहर 3:00 से 4:30 तक विधि, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, भूगर्भ विज्ञान, वेस्टर्न हिस्ट्री, एंसिएंट इंडियन हिस्ट्री, ओरिएंटल संस्कृत, फ्रेंच, भाषा विज्ञान तथा सोशियोलॉजी विषयों में परीक्षा संपन्न हुई.
वित्त समिति का फैसला, अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को मिलेगी मुफ्त शिक्षा और हॉस्टल की सुविधा - निगेटिव मार्किंग
लखनऊ विश्वविद्यालय में शनिवार को वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को बड़ी राहत दिए जाने की घोषणा की गई है.
परीक्षा समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रवेश परीक्षा की प्रथम पारी में कुल 665 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 262 अनुपस्थित रहे. शाम की पारी में कुल 649 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 290 अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि अब 23 अगस्त को बाकी बचे हुए विषयों में दाखिले के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
24 अगस्त से होगी स्नातक प्रवेश परीक्षा
लखनऊ विश्वविद्यालय की सत्र 2021-22 की स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा (UGET) 24 अगस्त 2021 से आफलाइन सम्पन्न कराई जाएगी. प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. प्रवेश परीक्षा 90 मिनट्स की होगी. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा.
निगेटिव मार्किंग नहीं होगी
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर जाकर अपना लॉगइन-आईडी पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें एवं प्रवेश पत्र पर लिखे निर्देश अवश्य पढ़ लें. उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र, समय एवं तिथि प्रवेश पत्र पर अंकित है.