उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, धारदार हथियार से किया गया हमला - लखनऊ में मारपीट के मामले

राजधानी लखनऊ में अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. जहां मड़ियाव थाना अंतर्गत शुक्ला पुलिया के पास पुरानी रंजिश में जमाल, बिलाल, कमाल, इकबाल व 3 अज्ञात लोगों ने निखिल सिंह पुत्र मोहित सिंह व निजामुद्दीन पुत्र सबुतदीन पर लोहे की रॉड और ईंट से हमला बोल दिया. जिसमें निखिल सिंह को गंभीर चोटें आई हैं.

मारपीट.
मारपीट.

By

Published : May 7, 2022, 11:14 AM IST

लखनऊ:राजधानी के मड़ियाव थाना अंतर्गत शुक्ला पुलिया के पास गायत्री नगर के रहने वाले जमाल, बिलाल, कमाल, इकबाल व 3 अज्ञात लोगों द्वारा निखिल सिंह पुत्र मोहित सिंह व निजामुद्दीन पुत्र सबुतदीन को रास्ते में रोककर मारपीट करने लगे. जहां उनपर लोहे की रॉड और ईंट से हमला किया गया. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से मारपीट करने वाले लोगों को पकड़कर थाने ले आई.

वहीं, पीड़ित निखिल सिंह के परिजनों द्वारा लिखित रूप में तहरीर दी गई. जिसे संज्ञान में लेकर जमाल, बिलाल ,कमाल ,इकबाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा देर रात पंजीकृत किया गया.

पुलिस के मुताबिक जमाल और उनके भाई सहित अन्य लोगों का अपराधिक इतिहास रहा है. आज निखिल सिंह और इनके बीच आपसी रंजिश के कारण मारपीट हुई है. वही मारपीट में निखिल सिंह को सिर में गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. वहीं, निखिल सिंह के परिजनों द्वारा मड़ियाव पुलिस को तहरीर दी गई है. जिसे संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल कर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

मड़ियाव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली. मामले में निखिल सिंह द्वारा तहरीर दी गई. जिसपर संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ धारा 323, 504, 324, 308, के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ठगों ने कार में रखा बैग किया पार
लखनऊ के पीजीआई थाना अंतर्गत दिन दहाड़े धुंआ निकलने का झांसा देते हुए ठगों ने कार में रखा बैग पार कर दिया. जिसमें 8 लाख 50 हजार रुपये थे. पीड़ित ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस ठग की तलाश में जुट गई है.

वृंदावन कॉलोनी निवासी नन्दजी राय हजरतगंज एमजी मार्ग स्थित कॉम्पवर्ल्ड फर्म में काम करते हैं. शुक्रवार को वह ऑफिस से रुपये लेकर आलमबाग स्थित इंडसइंड बैंक के लिए निकले थे. पीड़ित नन्दजी के मुताबिक बैंक जाने से पहले वह कुछ देर के लिए घर गए थे. जहां से काम निपटाने के बाद वह कार से बैंक जा रहे थे. तेलीबाग चौराहे के पास पहुंचने पर जाम लगा था. इस बीच एक आदमी गाड़ी के सामने आ गया. जिसने ड्राइविंग सीट की तरफ आकर बोला की आपकी कार से धुंआ निकल रहा है. अंजान व्यक्ति के कहने पर नन्दजी घबरा गए. वह पड़ताल करने के लिए नीचे उतरे तो उन्हें कार से धुंआ उठता नहीं दिखाई दिया. जांच करने के बाद जब दोबारा कार के पास पहुंचे तो नजर बैग पर गई जो गायब था. नन्दजी ने तेलीबाग चौकी पर सूचना देने के साथ काफी देर तक छानबीन की. जिसके बाद उन्होंने पीजीआई कोतवाली पहुंच कर मुकदमा दर्ज कराया. पीड़ित के मुताबिक बैग में करीब 8 लाख 50 हजार रुपये थे. इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-'नल' के विवाद में आमने-सामने आए जनप्रतिनिधि, मारपीट का Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details