लखनऊ:पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम गांव में बीती शुक्रवार की रात करीब 8 बजे अंडे की दुकान पर आए 6 लोगों ने मामूली कहासुनी को लेकर दुकानदार की पिटाई कर दी. दुकानदार के शोर मचाने पर पास में स्थित उसके घर के लोग मौके पर आ गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. मारपीट में दोनों पक्षों से महिला सहित 6 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने प्रथामिक इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी. दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दो पक्षों में जमकर मारपीट, 6 लोग घायल - pgi thana area
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित कल्ली पश्चिम गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें महिला सहित 6 लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीजीआई थाने की पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.
जानें पूरा मामला
राजबहादुर अपने परिवार के साथ कल्ली पश्चिम गांव में रहते हैं और घर के पास ही अंडे की दुकान चलाकर परिवार का जीवन यापन करते हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम वह दुकान खोले हुए थे, तभी गांव में ही रहने वाले पंकज, राज, राजू, रोहित, मदनलाल अपने परिवार के सदस्यों के साथ आकर बिना किसी विवाद को लेकर मारपीट करने लगे. दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. दूसरे पक्ष की मन्जू रावत पत्नी मदन लाल ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि वह और उसका पुत्र राजू घर के अन्दर थे. तभी राजबहादुर और उनके लड़के साजन, सुनील, राजा और बहादुर की पत्नी ने लाठी डंडों से लैस होकर घर में घुसकर पिटाई कर दी.