उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IND Vs SA (W): 5वां वनडे आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच चल रही वनडे सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच आज लखनऊ में खेला जाएगा. आज के इस मैच में दोनों टीमें जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. ये मैच सुबह 9 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

etv bharat
टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज

By

Published : Mar 17, 2021, 8:29 AM IST

लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच चल रही वनडे सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच आज लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. कोरोना महामारी के चलते एक साल बाद मैदान पर उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैच की ये सीरीज पहले ही हार चुकी है. लेकिन, बुधवार को होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया अपनी लाज बचाने और हार के अंतर को कम करने के लिए जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

नेट बॉलिंग प्रैक्टिस करती टीम इंडिया की गेंदबाज

वहीं, 3-1 से पहले ही वनडे सीरीज जीत चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम भी आखिरी मैच जीत कर सीरीज में अपने जीत का अंतर बढ़ाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज में अब तक दक्षिण अफ्रीका ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

भारतीय गेंदबाज झुलन गोस्वामी


सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
इस सीरीज में टीम इंडिया को टॉप आर्डर बल्लेबाज शेफाली वर्मा और गेंदबाज शिखा पांडे की कमी खली है. वहीं दूसरी ओर स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (चार मैचों में पांच विकेट) भी स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर कमाल नहीं दिखा सकीं. इसके साथ ही लेग स्पिनर पूनम यादव भी सीरीज के चार मैचों में अब तक एक विकेट भी हासिल नहीं कर सकी हैं. इसके अलावा झूलन गोस्वामी तीन मुकाबलों में आठ विकेट झटके हैं.

पांचवें वनडे से पहले मैदान प्रैक्टिस करतीं भारतीय गेंदबाज झुलन गोस्वामी

बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर सकी टीम इंडिया
वहीं टॉप आर्डर की बल्लेबाज पूनम राउत के अलावा कप्तान मिताली राज और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रौद्रिगेज भी अब तक हुए मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर सकीं.

बॉलिंग की की प्रैक्टिस करती साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काम नहीं आया स्पिन आक्रमण : पूनम यादव
पूनम ने शनिवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में टीम के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई. वनडे सीरीज में अभी तक विकेट लेने में नाकाम रही पूनम ने कहा कि आगे के मैचों में मेरी कोशिश होगी कि टीम की जरूरत के मुताबिक प्रदर्शन कर सके क्योंकि टी20 में एक ओर विकेट लेने होते है और बल्लेबाजों के ऊपर भी रोक लगानी होती है कि वो रन न बना सके.

नेट पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करती साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी

दोनों टीमों ने मैदान पर बहाया पसीना

आखिरी वनडे से पहले दोनों टीमों ने नेट पर जमकर पसीना बहाया. दोनों टीमें आज जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. जिससे शनिवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में उनका जोश हाई रहे.

नेट पर बॉलिंग की प्रैक्टिस करती दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी


आज होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें इस प्रकार हैं


टीम इंडिया: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, यस्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, डी. हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्वेता वर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा और मोनिका पटेल.

नेट प्रैक्टिस करती साउथ अफ्रीका की महिला खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका: सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोल्वार्ट, त्रिशा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजाने कैप, नोंडुमिसो सांगेज, लिजेल ली, एनेके बॉश, फाये ट्यूनिक्लिफ, नॉनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेदिन डि क्लर्क, लारा गुडाल, टुमी सेखुखुने.
मैदान पर पसीना बहाती दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details