उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग, 6 दमकलों ने पाया आग पर काबू

राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के श्याम विहार कॉलोनी में स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई. भीषण आग को देख आस-पास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फैक्ट्री मालिक और फायर ब्रिगेड को दी. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. दमकलों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फायर विभाग की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
फायर विभाग की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

By

Published : Dec 28, 2020, 3:02 PM IST

लखनऊ: राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित श्याम विहार कॉलोनी में चल रही प्लाईवुड फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने के दौरान कॉलोनी में धुंआ छा गया. इसकी सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दमकलों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फायर विभाग की गाड़ियों ने 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का किया था विरोध
चिनहट थाना क्षेत्र स्थित श्याम विहार कॉलोनी में एक प्लाईवुड की फैक्ट्री संचालित है. स्थानीय लोग इस फैक्ट्री को लेकर कई बार विरोध भी जता चुके हैं. स्थानीय निवासी मुनीर अहमद भी डीएम को 1 दर्जन से अधिक बार शिकायती पत्र दे चुके हैं. इसके बाद भी इस फैक्टरी पर कार्रवाई नहीं की गई.

आग के चलते लोगों में दहशत
रिहायशी इलाके के बीच बनी प्लाईवुड फैक्ट्री से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. इस फैक्ट्री को लेकर लोगों में दहशत है. आज सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे प्लाईवुड फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस दौरान धुएं का गुबार हवा में काफी दूरतक फैल गया. इससे पूरी कॉलोनी में धुंआ छा गया. इसे देखते ही लोग दहशत में आ गए.

फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मौके पर पहुंची दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से स्थानीय निवासियों में प्लाईवुड फैक्ट्री मालिक के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया. स्थानीय निवासी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
चिनहट पुलिस ने बताया श्याम विहार कॉलोनी में चल रही प्लाईवुड फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. आग लगने की जानकारी होने पर फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर भागकर बाहर निकल आए और घटना की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी.

फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से अधिक दमकलों ने मौके पर पहुंचकर 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में आग लगने की वजह के साथ ही उसमें लगे फायर सिस्टम की भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details