उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में लगी भीषण आग दो घंटे बाद बुझी, बुजुर्ग महिला की मौत - house in lucknow

ो

By

Published : Nov 28, 2022, 2:45 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 4:11 PM IST

14:38 November 28

घर में लगी भीषण आग

लखनऊ : राजधानी के विकास नगर में सोमवार को एक घर में अचानक भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई. जिस समय आग लगी थी उस वक़्त घर पर बुजुर्ग मकान मालकिन मौजूद थीं. आनन-फानन में फायर सर्विस को सूचना दी गई, जिसके बाद करीब आधा दर्जन दमकर की गाड़ियों ने दो घंटे मशक्कत कर आग पर काबू पाया. वहीं आग लगने पर बुरी तरह घायल हुई बुजुर्ग को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई.

विकासनगर इंस्पेक्टर ने बताया कि थाने के ही करीब सेक्टर चार में स्थित घर के पहले तल पर आग लगी थी. इस घर में 75 वर्षीय शशि अपनी बेटी ऋचा के साथ रहती हैं. सोमवार की दोपहर सूचना मिली थी कि उस घर के पहले तल में आग लग गई है और उस समय घर के अंदर बुजुर्ग शशि मौजूद हैं. मौके पर दमकल व पुलिस फोर्स ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में की.

इंस्पेक्टर ने बताया कि आग घर के पहले तल में मौजूद सभी तीनों कमरों व किचन तक फैल गई थी. इस कारण आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी समस्या आ रही थी, वहीं अन्दर फंसी बुजुर्ग शशि को भी सुरक्षित बाहर लाने के लिए कोशिश की जा रही थी. करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाते हुए महिला को बाहर लाया जा सका. शशि धुएं के कारण बेहोश हो गई थीं व जल भी गई थीं. उन्हें ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं आग के लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : आप उम्मीदवार ने गुजरात चुनाव से नाम लिया वापस, बीजेपी में शामिल

Last Updated : Nov 28, 2022, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details