लखनऊ : यूपी की राजधानी लखनऊ में एक युवती से शादी से पहले ही उसके मंगेतर ने नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया. युवती का आरोप है कि जब उसे होश आया तो मंगेतर ने उसके साथ गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी. युवती ने मंगेतर पर शादी से पहले दहेज मांगने का आरोप भी लगाया है. युवती की शिकायत पर ठाकुरगंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लिया है. इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि शनिवार को आरोपी मंगेतर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. (fiance raped Fiancee before marriage)
इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज ने बताया कि पीड़ित युवती ने गुरुवार को अपने मंगेतर आशीष यादव के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत में युवती ने बताया कि आशीष से उसकी कई महीने पहले घर वालों ने तय की थी. थोड़े दिन बाद दोनों की मांगनी भी हो गई. मंगनी के बाद दोनों लोग एक दूसरे से फोन पर बात भी करने लगे. इस दौरान दोनों रेस्टोरेंट में चाय कॉफी पीने के बहाने मिलने लगे. एक दिन आशीष ने जिद कर रूम पर आने के लिए कहा. जब युवती अपने मंगेतर के रूम पर गई तो आरोपी ने धोखे से किसी चीज में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया. युवती ने आरोप लगाया है कि बेहोशी की हालत में मंगेतर ने उसके साथ बलात्कर किया. होश आने पर जब युवती ने रेप का विरोध किया तो आशीष ने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के कुछ दिन बाद आरोपी युवक शादी करने के लिए हैसियत से ज्यादा दहेज की मांग करने लगा. जिसके बाद पीड़ित युवक ने थाने पर आकर आशीष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इन्स्पेक्टर ठाकुरगंज विजय कुमार यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी मंगेतर को शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया गया.
शादी से पहले मंगेतर ने किया रेप, फिर की दहेज की डिमांड अब गया सलाखों के पीछे - लखनऊ में मंगेतर ने किया रेप
लखनऊ की एक युवती ने अपने मंगेतर पर धोखा देकर रेप करने का आरोप लगाया है. युवती का कहना है कि वारदात के बाद मंगेतर ने उसके घर वालों से दहेज की डिमांड शुरू कर दी. (fiance raped Fiancee before marriage)
Etv Bharat