उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी के 49वें दिन दहेज की बलि चढ़ी महिला टीचर

लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट. दहेज को लेकर होती थी रोज मारपीट. परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पति को हिरासत में लिया.

महिला की हत्या.
महिला की हत्या.

By

Published : Jan 9, 2022, 3:40 PM IST

लखनऊः पारा थाना क्षेत्र में 49 दिन पूर्व अपने पिता के घर से दुल्हन के जोड़े में रुखसत होकर अपनी ससुराल आई 28 वर्षीय नवविवाहिता दहेज की बलि चढ़ गई. मृतका के पिता की तहरीर पर पारा थाने में पति सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.वहीं, पुलिस ने आरोपी पति को पारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में मैनेजर के पद से रिटायर दास्त सिंगार अपने पांच बेटे और तीन बेटियों के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत धनिया महरी पुल के पास रहते हैं. दास्त सिंगार ने 21 नवंबर 2021 को अपनी 28 वर्षीय पुत्री सरिता प्रजापति का पिंक सिटी बुद्धेश्वर पारा के रहने वाले विमल सिंह यादव के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ विवाह किया था. शादी के 49वें दिन शनिवार की शाम सरिता की सास ने दास्त सिंगार को फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.इसके बाद परिवार के लोग जब मेडिकल कॉलेज पहुचे तो सरिता उन्हें मृत अवस्था में मिली. सरिता के शरीर पर चोट के कई निशान भी थे. इसके बाद दास्त सिंगार ने अपने दामाद विमल सिंह यादव सहित 7 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.

गौरतलब है कि मृतिका सरिता महमूदाबाद में प्राइमरी स्कूल में टीचर थी, जबकि उसका पति सचिवालय में कार्यरत है. इंस्पेक्टर पारा ने बताया कि दहेज हत्या के मुकदमे की जांच एसीपी काकोरी करेंगे और आरोपी विमल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मृतिका सरिता प्रजापति के भाई हीरालाल प्रजापति ने बताया कि 21 नवंबर को उसकी बहन की शादी में उनके पिता ने 45 लाख रुपये खर्च किए थे. लेकिन दहेज का लालची पति और ससुराल वाले 15 लाख रुपये की और मांग कर रहे थे. शादी के दो-तीन दिन बाद ही ससुरालीजनों ने सरिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था लेकिन समझा-बुझाकर मामला शांत हो गया था.

इसे भी पढ़ें-दहेज हत्या के आरोप में सिगरा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

हीरालाल के अनुसार शनिवार की रात करीब 8 बजे जब वह लोग अस्पताल पहुंचे तो उसकी बहन मृत अवस्था में मिली. चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि सरिता को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था. हीरालाल ने आरोप लगाया कि उसकी बहन सरिता को उसके पति और सुसरालीजनों ने गला घोट कर मौत की नींद सुलाया है. हीरालाल का कहना है कि पारा पुलिस ने सिर्फ विमल सिंह यादव को ही गिरफ्तार किया है जबकि उसकी बहन की हत्या में शामिल रहे अन्य लोग अभी घूम रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details