उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शोहदे से तंग नाबालिग ने मंथली पेपर छोड़े, अब पुलिस प्रोटेक्ट्सन में जा रही स्कूल - fed up

पारा थाना क्षेत्र के एक शोहदे से तंग आकर नाबालिग को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. शोहदे की हरकतों से सहमी नाबालिग ने अपने मंथली पेपर छोड़ दिए और परेशान होकर परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद बच्ची अब पुलिस प्रोटेक्ट्सन के बीच स्कूल पढ़ने जा रही है.

म

By

Published : Dec 5, 2022, 3:09 PM IST

लखनऊ . पारा थाना क्षेत्र के एक शोहदे (flirter) से तंग आकर नाबालिग (minor) को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी. शोहदे की हरकतों से सहमी नाबालिग ने अपने मंथली पेपर (monthly paper) छोड़ दिए और परेशान होकर परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद बच्ची अब पुलिस प्रोटेक्ट्सन के बीच स्कूल पढ़ने जा रही है.


जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना पारा (thana para) इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है. उसके माता-पिता दोनों ही नौकरी करते हैं. इस वजह से पड़ोस में रहने वाला देवा और दिव्यम छात्रा को रोजाना परेशान कर रहा था. वह स्कूल आते जाते हर समय नाबालिग का पीछा करता था और उसकी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने की पट्टी पढ़ा रहा था. नाबालिग ने उसका विरोध भी किया, इसके बावजूद देवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. नाबालिग ने यह बात परिजनों से बताई. इस पर परिजनों ने देवा के खिलाफ थाने पर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.


एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा (ADCP West Chiranjeev Nath Sinha) ने बताया कि शनिवार को पारा के रहने वाले परिजनों ने एक शोहदे (flirter) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाला देवा उर्फ दिव्यम रोजाना उनकी नाबलिग बच्ची के साथ छेड़खानी करता है. स्कूल जाती है तो उसका पीछा करता है और उसकी हरकतों से परेशान होकर बच्ची ने अपनी मंथली परीक्षा तक छोड़ दी है. बच्ची को पुलिस प्रोटेक्ट्सन दिया गया है. छात्रा पुलिस प्रोटेक्ट्सन में स्कूल जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है. बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details